
राजस्थान के DIPR में 21 अफसरों का तबादला
DIPR में जनसम्पर्क अफसरों का तबादला
निदेेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने जारी किए तबादला आदेश
जयपुर। DIPR Transfar: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान 21 जनसम्पर्क अधिकारियों का तबादला हुआ। चुनावों से ठीक पहले विभाग में गुरुवार शाम बड़े स्तर पर जनसम्पर्क अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क पुरुषोत्तम शर्मा ने आदेश जारी किए।
लंबे समय से टिके अफसरों का हुआ तबादला
तबादला सूची (DIPR Transfar) में कई अफसरों को राजधानी से बाहर जिला मुख्यालयों में लगाया गया तो कई अफसरों को बाहर से जयपुर जिला मुख्यालय में पोस्टिंग दी गई। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से दबी जुबान से जनसम्पर्क विभाग में तबादलों की सुगबुगाहट चल रही थी। कहा जा रहा है कि कई अफसरों की शिकायतों के चलते विभाग ने ये तबादला सूची जारी की है।
Read also:19 RPS, 23 RAS अफसरों के तबादले
इस तबादला सूची (DIPR Transfar) में किसे कहां मिली पोस्टिंग, किसका कहां हुआ तबादला :-
Read also: #जनसंपर्क विभाग में व्यापक फेरबदल, 37 अफसरों #तबादले
एक और तबादला सूची की चर्चा…!
चुनाव से ठीक पहले जनसम्पर्क अधिकारियों की तबादला सूची से अफसरों में खलबली मची हुई है। जानकार सूत्रों की मानें तो अभी (DIPR Transfar) एक और सूची जारी होनी है जिसमें कुछ और अफसरों को तबादले हो सकते हैं।