श्री चित्रगुप्त चौराहे का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज

श्री चित्रगुप्त चौराहे का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज

 

इंदौर में निर्मित विशाल पुस्तक, कलम-दवात

चित्रगुप्त चौराहा इंदौर के सर्वश्रेष्ठ चौराहों में से एक

इंदौर। कायस्थ समाज के रतनेश श्रीवास्तव, वीना सक्सेना एवम समस्त सक्रिय टीम के अथक प्रयासों व जनसहयोग से चित्रगुप्त चौराहे, एम. आर. 10, इंदौर पर निर्मित विशाल पुस्तक, कलम-दवात जो की कायस्थ जाति का प्रतीक चिन्ह भी कहा जाता है की विशाल प्रतिकृति का निर्माण कर अनावरण 4 सितंबर 2022 को विशाल कायस्थ जनसमुदाय के समक्ष किया गया था।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल!

यह प्रतिकृति जमीनी सतह से 35फीट ऊंची है, पुस्तक RCC से निर्मित है व कलम दवात का ढांचा लोहे से निर्मित है जिसका वजन 1600 किलो है। कलम दवात के ऊपर 7 कोटेड इंपोर्टेड मैटेलिक पी यू पेंट किया गया है जो सामान्यतः लक्जरी कारो पर होता है, कलम में सुंदर नक्काशी है जो प्राचीन कलम पर पाई जाती थी। कलम के उपरी भाग पर विशाल पंख लगा है। आकाश को चूमती यह विशाल प्रतिकृति इंदौर के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:वैदिक पंचांग से जानिए, कैसा रहेगा आज…?

यह चौराहा आज इंदौर के सर्वश्रेष्ठ चौराहे के रूप में जाना जाता है।हमें यह सुचित करते हुए हर्ष हो रहा है की गत रविवार को वर्ल्ड बुक आफ स्टार्स ने इस विशाल पुस्तक और कलम दवात को विश्व के सबसे बड़े कलम दवात के रूप में विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इंदौर कायस्थ समाज को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com