कांग्रेस में न गहलोत, न पायलट ग्रुप: पायलट

कांग्रेस में न गहलोत, न पायलट ग्रुप: पायलट

अजमेर मे प्रेसवार्ता कर भाजपा पर साधा पायलट ने निशाना

हर पांच साल में सरकार बदलने की परिपाटी बदलेंगे: पायलट

 

अजमेर। AICC सदस्य सचिन पायलट मंगलवार को अजमेर और भीलवाड़ा दौरे पर रहे। पायलट ने इस दौरान अजमेर में एक प्रेसवार्ता कर भाजपा को आड़े हाथों लिया। पायलट ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी, उन्होंने कहा कि जनता भाजपा पर विश्वास नहीं करती है क्योंकि सरकार राम मंदिर, हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीति करती है। पायलट ने कहा कि अजमेर से उनका पुराना लगाव है, जो वातावरण बना है देश में यह बड़ी विडंबना है। केंद्र सरकार मीडिया से प्रचार प्रसार करवाने में एक नंबर है।

यह भी पढ़ें:बलात्कार के मामलों पर मौन प्रियंका क्यों रहीं मौन…?

पहले जन आक्रोश, अब परिवर्तन यात्रा फ्लॉप रही

भाजपा ने थक हार कर यात्रा शुरू की है। पिछली बार जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी जिसमें जनता नहीं थी, अब परिवर्तन यात्रा कर रही है। राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदलने की परिपाटी को तोड़ेंगे, राजस्थान में इस बार भी कांग्रेस सरकार बनेगी। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना में जाने वाले नौजवानों के साथ अन्याय किया, उनको अग्निवीर लगा दिया, और 4 साल के लिए युवाओं को नौकरी दी। राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा की उसका अच्छा परिणाम आया। 

 

नई ऊर्जा लिए कार्यकर्ताओं में जोश

पायलट ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ आ गए हैं, अजमेर में लंबे समय से हम सीट नहीं जीत पा रहे। मैं सांसद रहा हूं, मेरी जिम्मेदारी बनती है यहां से कांग्रेस को जिताऊं। पायलट ने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को पार्टी टिकिट देगी, पैमाना सिर्फ जीतने वाला है, 4 राज्यों में कांग्रेस जीतती है तो लोकसभा में हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आएंगे, कुछ जाएंगे, चुनाव का समय है।

यह भी पढ़ें:कोटा में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी…!

छोटी मोटी खींचतान चलती है, कोई गहलोत या पायलट गुट नहीं

पेपर लीक मामले पर पायलट ने कहा छोटी मोटी खींचतान चलती रहती है हर संगठन में, कांग्रेस में कोई गहलोत या पायलट गुट नहीं है। सभी खरगे जी, राहुल जी और सोनिया जी के गुट हैं। सब कांग्रेस के हाथ के साथ हैं। केंद्र सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ‘इंडिया’ भारत नाम परिवर्तन कर रही है जबकि संविधान में दोनों नाम हैं। हम सब चुनाव लड़कर भाजपा को हराएंगे ।

 

राजस्थान से लोकसभा में 25सांसद फिर भी कुछ नहीं मिला

केंद्र सरकार पर कहा कि मुद्दा यह है कि राजस्थान से लोकसभा में 25 सांसद गए राजस्थान के लिए क्या किया? कोई विशेष दर्जा दिया, ईआरपीसी पर क्या किया, जब केंद्र में मनमोहन जी की सरकार थी तो उन्होंने किसी भी राज्य के साथ कभी पक्षपात नहीं किया। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों की जेब पर डाका डाला। कांग्रेस से जिसे भी टिकट मिलेगा उसे पूरा समर्थन देकर जिताएंगे।

यह भी पढ़ें:सचिन पायलट का भाजपा पर बड़ा आरोप…!

भीलवाड़ा में धीरज गुर्जर के घर पहुंचे पायलट

अजमेर में प्रेसवार्ता के बाद सचिन पायलट भीलवाड़ा में AICC सचिव एवं बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के घर पहुंच उनकी दादीजी के देवलोकगमन पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। भीलवाड़ा जाते समय विभिन्न स्थानों पर सचिन पायलट का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com