राजकीय महाविद्यालयों में प्लेसमेंट ड्राइव 9.18 करोड़ मंजूर

राजकीय महाविद्यालयों में प्लेसमेंट ड्राइव 9.18 करोड़ मंजूर

योजना के क्रियान्वयन के लिए 9.18 करोड़ रुपए स्वीकृत

प्रथम चरण में 100 महाविद्यालयों में उपलब्ध होगी सुविधा

विद्यार्थियों को मिलेगा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण

जयपुर। विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना हेतु 9.18 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी। राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंट सुविधा योजना की क्रियान्विति हेतु दिशा-निर्देशों के प्रारूप का अनुमोदन किया है।

गहलोत ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार, प्रथम चरण में 100 राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंट योजना प्रारंभ की जाएगी जिसके तहत महाविद्यालयों में कम से कम वर्ष में दो बार कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किए जाएंगे। कैंपस प्लेसमेंट से पूर्व विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट के माध्यम से सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ ही उन्हें रोज़गार प्राप्त करने में सुगमता होगी।

विभिन्न विशेषज्ञ संस्थानों जैसे भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस), राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी), राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल) पुणे, राष्ट्रीय जैव विज्ञान केंद्र बैंगलोर एवं सेबी के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों का कौशल संवर्द्धन किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कैंपस प्लेसमेंट सुविधा प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com