
राजस्थान विधानसभा में हंगामा, सदन से वाकआउट
राजस्थान विधानसभा में हंगामा, सदन से वाकआउट
सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप
जयपुर। आये दिन प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म की बढ़ती हुई घटनाओं से आक्रोशित होकर राजस्थान विधानसभा में हंगामा मचा हुआ है। जोधपुर में दलित नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर प्रतिपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, जिसे विधानसभा में चर्चा का मुद्दा बनाया गया है। इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई और विपक्ष ने सदन से वाकआउट भी किया।विधानसभा में भाजपा विधायक डॉक्टर सतीश पूनिया ने बताया कि राजस्थान में बलात्कार, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने एक दलित युवती के साथ हिंडौन में हुए रेप की घटना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि इस मामले में समय रहते कार्रवाई नहीं की गई जिससे युवती की मौत हो गई। राजस्थान सरकार पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाते हुए बताया कि धार्मिक त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ मुस्लिम त्योहारों को बढ़ावा देने में भी भेदभाव किया जा रहा है।भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने भी जोधपुर में हो रही घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया है कि जोधपुर में घरों में चोरी और चेन तोड़ने की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है।विधानसभा में इस मामले को लेकर सभी पार्टियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जरूरत है ताकि दलित समुदाय और सभी पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके।