
दिन-दहाड़े लोगों के सामने से #500टन लोहे का #पुल चोरी
दिन-दहाड़े लोगों के सामने से 500 टन लोहे का पुल चोरी
अजब चोरी की गजब घटना
बिहार के रोहतास जिले का है मामला

फोटो साभार सोशल मीडिया
अफसर बनकर आए लुटेरे, ट्रकों में भरकर ले गए लोहे का पुल
दिलचस्प बात ये कि सिंचाई विभाग के अफसरों ने पुल काटकर लदवाया ट्रकों में
तीन दिन तक चला पुल काटने और ट्रक में भरने का काम
लेकिन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी की पुल हो रहा चोरी
नदी से 60फीट लंबा पुल विभाग की आंखों में धूल झोंककर ले उड़े चोर
दरअसल पुल के बराबर में पहले ही बन चुका था कंकरीट का दूसरा पुल
वहीं गांव वालों ने कर रखा था लोहे के जर्जर पुल को हटाने के लिए आवेदन

फोटो साभार सोशल मीडिया