
ओटीटी प्लेटफार्म पर जनवरी में 5फिल्में होंगी रिलीज़
ओटीटी प्लेटफार्म पर जनवरी में धमाकेदार सीरीज और फिल्में होंगी रिलीज
कौन बनेगा शिखरवती, कैंपस डायरी, ह्यूमन, ये काली-काली आंखें और गहराइयां जैसी फिल्में होंगी रिलीज़
-ब्यूरो रिपोर्ट-
मुम्बई।
कोरोना महामारी से त्रस्त लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले कोरोना फिर उसका म्यूटेंट डेल्टा अब ओमिक्रोन ने देश ही नहीं दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। परिस्थितियों से समझौता कर अब हर आदमी थोड़ी राहत की सांस लेना चाहता है, शायद यही कारण हैं कि चाहे दर्शक हों या सिने कलाकार इन परिस्थितियों में उन्होंने खुद को ढाल भी लिया है। इसी के चलते इस साल भी ज्यादातर लोग बड़े पर्दों पर फिल्मों का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। कई शहरों में तो अभी से पूर्णतया तो कहीं पर आधी सीटिंग कैपेसिटी के साथ में सिनेमाघर को इजाजत दी गई है। लेकिन अब कलाकारों और सिने प्रेमियों ने ओटीटी प्लेटफार्म को अपने मनोरंजन के साधन के रूप में चुन लिया है, वहीं सिने कलाकार भी अब ओटीटी प्लेटफार्म पर ही अपनी फिल्मों/सीरीज रिलीज करवा रहे हैं।
इसी कड़ी में जनवरी में OTT Platform पर कई सारी सीरिज रिलीज होने वाली हैं। लोगों को ओटीटी अब पसंद आने लगा है और आए भी क्यों न अपने परिवार के साथ सोफे या बेड पर आराम से बैठकर मनपसंद मूवी जो एन्जॉय कर पा रहे हैं। नए साल के पहले महीने जनवरी में जारी होने वाली फिल्मों/सीरीज की सूची :-
पहली सीरीज “कौन बनेगा शिखरवती” है जो Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर 7जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में कॉमेडी और ड्रामा है। यह सीरीज आपको वर्तमान शाही परिवार की राजकुमारियों के जीवन में ले जाती हैं। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, सोहा अली खान, रघुबीर यादव, लारा दत्ता, अन्या सिंह, कृतिका कामरा, साइरस साहूकार और वरुण ठाकुर जैसे फिल्मी सितारे हैं।
इस कड़ी में अगली फिल्म सीरीज “कैंपस डायरी” है यह भी 7 जनवरी को ही रिलीज होगी, लेकिन दर्शक ओटीअी एमएक्स प्लेयर पर इसका मजा ले पाएंगे। इसकी कहानी कॉलेज ड्रामा पर आधारित है जिसमें यूनिवर्सिटी के पांच छात्र आपकी कॉलेज की यादों को फिर ताजा कर देंगे। इस सीरीज में बड़े सिने अभिनेता नहीं हैं लेकिन सीरीज में काम करने वाले सभी किरदार अपने क्षेत्र में मंझे हुए कलाकार हैं। इस सीरीज में हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोर, सलोनी गौर, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और सृष्टि गांगुली रिंदानी ने अभिनय किया है।
अगली सीरीज “ह्यूमन” हॉट स्टार और डिजनी ओटीटी पर 14जनवरी को रिलीज हो रही है। इस सीरीज की खास बात ये है कि इसकी कहानी एक मेडिकल थ्रिलर है जो ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित है। फिल्म का उद्देश्य है आपको मनोरंजित करना और ये बताना कि कैसे अपने फायदे के लिए बिजनेस और एथिक्स को लोग ओवरलैप कर देते हैं। इस फिल्म में शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी, विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास और आदित्य श्रीवास्तव आदि कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।
14जनवरी को ही नेटफ्लिक्स पर थ्रिलर ‘ये काली काली आंखें’रिलीज होगी। इसमें नाटक, रहस्य और रोमांस को लेकर कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय किया है। श्वेता त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन ने इस फिल्म में अभियन किया है। ये फिल्म एक प्रभावशाली व्यक्ति के बेटे और एक नवयुवक के प्रेम को लेकर है। ..और आखिर में 25 जनवरी को दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म “गहराइयां” आपकों रामांचित कर देगी। जानकारों की मानें तो ये फिल्म 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जो एक रिलेशनशिप पर आधारित ड्रामा है।