4128 #अभ्यर्थियों ने दी APRO परीक्षा !

4128 #अभ्यर्थियों ने दी APRO परीक्षा !

4128 #अभ्यर्थियों ने दी @APRO #परीक्षा !

राजस्थान सरकार में #सहायक जनसम्पर्क अधिकारी की भर्ती परीक्षा सम्पन्न

आज जयपुर में 76 सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के पदों के लिए हुई परीक्षा

@RSMSSB की ओर से आयोजित करवाई गई परीक्षा

जानकार सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार

परीक्षा के लिए प्राप्त हुए थे करीब 6698 आवेदन

इनमें से रविवार को हुई परीक्षा में 4128 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

आज रविवार को सुबह 10से दोपहर 12 बजे तक दो एक पारी में हुई परीक्षा

परीक्षा के बाद परीक्षार्थी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि

“परीक्षा प्रश्न पत्र सरल होने के कारण इस बार कट ऑफ काफी ऊपर जाने की है संभावना”

आपको बता दें कि सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के लिए यह थी सीधी भर्ती परीक्षा

इस परीक्षा के परिणाम के बाद किसी भी तरह का नहीं होगा साक्षात्कार

यानि सरकार अब सीधे ही परिणाम के बाद सफल उम्मीदवारों की करवाएगी ट्रेनिंग

जिसके बाद सभी को यथायोग्य मिल जाएगी पोस्टिंग

टीवी पत्रकार और अभ्यर्थी नरेंद्र सिंह की मानें तो प्रश्न पत्र उम्मीद से काफी अलग था

“इसी के चलते अभ्यर्थियों ने काफी ज्यादा प्रश्न अटेंप्ट किए हैं”

गांधी नगर परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षार्थी अभिनव अग्रवाल ने बताया कि

“प्रश्न पत्र काफी सरल था”

“इसी कारण लोगों ने समय से आधे घंटे पहले ही पेपर कर लिया था”

इधर एक अन्य अभ्यर्थी विजय ने बताया कि

“प्रश्न पत्र सरल लेकिन सूझबूझ वाला था”

“परीक्षार्थी के पूरे अनुभव का निचोड़ इस प्रश्न पत्र के जवाबों में छिपा था”

“ऐसे में अनुभवी पत्रकारों को इसका लाभ जरूर मिलना चाहिए”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com