
मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक, फोटो साभार सोशल मीडिया
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को 300करोड़ की रिश्वत ऑफर !
मेघालय के #Governor #satyapalmalik को 300करोड़ की रिश्वत ऑफर !
पूर्व में जम्मू-कश्मीर और वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल मलिक ने किया बड़ा खुलासा
राज्यपाल मलिक के इस खुलासे से औद्योगिक घरानों और राजनीति में आया भूचाल
मलिक ने कहा “जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते उनसे हुई थी रिश्वत की पेशकश”
“तब संघ और बड़े औद्योगिक घरानों की फाइल निकालने के लिए रिश्वत की पेशकश”
“फाइल के बदले उन्हें 300 करोड़ रुपए का दिया गया था ऑफर”
हालांकि सत्यपाल मलिक ने पैसे लेने से मना करते हुए डील को कर दिया था रद्द
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया सनसनीखेज खुलासा
राजस्थान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें: ये क्या हो रहा जलदाय विभाग में ?
खुलासे के अनुसार कथित घपले की एक फाइल अंबानी ग्रुप से जुड़ी थी
तो दूसरी संघ के एक बड़े नेता और महबूबा सरकार के मंत्री से थी संबंधित
राज्यपाल मलिक के इस बयान ने केंद्रीय राजनीति में मचा दिया है बवाल
अब मलिक के बयानों की जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने की CBI जांच की मांग
TAGS #सत्यपाल मलिक