
सीनियर आईएएस के यहां से 25करोड़ की नकदी बरामद..!
झारखंड में वरिष्ठ आईएएस अफसर पूजा सिंघल पर ED ने की छापेमारी
शुक्रवार सुबह 5बजे IAS पूजा सिंघल के सीए के घर पर की छापेमारी
ईडी की टीम को छापेमारी की कार्रवाई में सीए के घर से मिली 25करोड़ की राशि
अवैध खनन के मामले में ईडी ने पूजा सिंघल से जुड़े 20लोगों के ठिकानों पर मारी रेड
झारखंड में खान सचिव के पद पर कार्यरत हैं पूजा सिंघल
यह भी पढ़े: प्रदेश के इन RAS और RSS सेलेब्स का जन्मदिन आज
हालांकि अभी तक इस रेड में मिली राशि की नहीं हो पाई आधिकारिक पुष्टि
मामले में टीम ने बिहार के मधुबनी स्थित उनके घर से पूजा के ससुर को किया गिरफ्तार
झारखंड रांची की प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके राजस्थान में ठिकानों पर भी की कार्रवाई
टीम ने रांची,धनबाद,खूंटी, राजस्थान में जयपुर, हरियाणा में फरीदाबाद, गुरूग्राम, दिल्ली-NCR
कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर में IAS से जुड़े लोगों के ठिकानों पर डाली थी रेड
आपको बता दें कि “लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज है पूजा का नाम
सबसे कम उम्र 21साल 7 दिन की उम्र में आईएएस कैडर में शामिल हुई थीं पूजा
यह भी पढ़ें: EWS को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी में हमेशा रहीं टॉपर
सर्विस में कई अच्छे रिकॉर्ड हैं पूजा सिंघल के नाम
अपनी दो शादियों के लिए भी झारखंड में चर्चित चेहरा हैं पूजा सिंघल
वहीं विवाह से लेकर घर परिवार के कई मामलों में विवादों में घिरी हैं पूजा
साथ ही आईएएस पूजा का कई घोटालों से भी रहा है नाता
मनरेगा में दो-दो घोटालों तथा कोल ब्लॉक्स आवंटन में नियमों की अनदेखी का भी आरोप