19 वर्षीय बालिका वधू ने कोर्ट से लगाई बाल विवाह निरस्त करने की गुहार…!

19 वर्षीय बालिका वधू ने कोर्ट से लगाई बाल विवाह निरस्त करने की गुहार…!

19वर्षीय बालिका वधु सोनिया ने किया  कृति भारती की मदद  से कोर्ट में बाल विवाह निरस्त करने की मांग

सोनिया ने जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय से लगाई गुहार 

सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ कृति भारती से मिला बालिका वधू को संबल

अभद्रता व मर्यादाहीन बर्ताव से परेशान होकर बालिका वधू ने लिया फैसला 

 

आशा पटेल, वरिष्ठ पत्रकार।

जोधपुर,(dusrikhabar.com)। बाल विवाह की कुप्रथा के अबूझ सावा माने जाने वाली अक्षय तृतीया पर बालिका वधु ने बाल विवाह को नकार कर मुक्ति के लिए आवाज बुलंद की है।  बाल विवाह की बेडियों में जकड़ी बालिका वधु सोनिया ने अक्षय तृतीया पर ही सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डाॅ.कृति भारती का संबल पाकर बाल विवाह को नकारने का हौंसला दिखाया है। वहीं बालिका वधु सोनिया ने सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती की मदद से जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय में दस्तक देकर बाल विवाह निरस्त का वाद पेश किया है। जिस पर पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 के न्यायाधीश सतीश कुमार गोदारा ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

छोटी उम्र में बाल विवाह का दंंश, अमार्यदित बर्ताव के चलते लिया विवाह निरस्त करने का फैसला

मनोवैज्ञानिक डाॅ.कृति भारती ने बताया कि करीब 19 वर्षीय सोनिया का बाल विवाह महज 34 दिन की उम्र में वर्ष 2005 में जोधपुर जिले के ही ग्रामीण क्षेत्र के निवासी युवक के साथ हुआ था। इसके बाद में सोनिया का वर्ष 2022 में गौना कर ससुराल भी भेज दिया गया। जहां अभद्रता व मर्यादाहीन बर्ताव के चलते सोनिया वापस पिता के घर लौट आई। इसके बाद भी ससुराल पक्ष की ओर से लगातार धमकियां व दबाव झेलना पड़ा। इस बीच में सोनिया को सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती के बाल विवाह निरस्त की मुहिम के बारे में पता चला।  
सोनिया ने बाल विवाह निरस्त के लिए वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शामिल डाॅ.कृति भारती से सम्पर्क किया। जिसके बाद डॉ.कृति भारती की मदद से पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 में वाद दायर किया।  न्यायाधीश सतीश कुमार गोदारा ने तत्काल सोनिया के बाल विवाह निरस्त का वाद दर्ज कर लिया। 
उल्लेखनीय है कि सारथी ट्रस्ट की डाॅ.कृति भारती ने ही देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था। वही अब तक 52 जोडों के बाल विवाह निरस्त करवा चुकी हैं। करीब 2100 से अधिक बाल विवाह रूकवाएं हैं। डाॅ.कृति भारती ने 2015 में तीन दिन में दो बाल विवाह निरस्त करवाकर वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया और लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड सहित कई रिकाॅर्ड्स में नाम दर्ज करवाया था। सीबीएसई ने भी कक्षा 11 के पाठ्यक्रम में सारथी की मुहिम को शामिल किया था। कृति भारती को टैफेड मैग्जीन के वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट सूची, बीबीसी हिंदी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची, मारवाड व मेवाड रत्न के अलावा कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती ने बाल विवाह की कुप्रथा के सामने बाल विवाह निरस्त की सुप्रथा कायम कर रखी है। डॉ.कृति भारती ने अब तक लगातार अक्षय तृतीया पर अमूमन बाल विवाह निरस्त करवाए हैं। अब तक 10 जोड़ों के बाल विवाह अक्षय तृतीया पर निरस्त करवाए जा चुके हैं। वहीं अक्षय तृतीया पर ही बालिका वधुओं से बाल विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद करवाकर बाल विवाह निरस्त का वाद दायर करवाकर समाज को बाल विवाह के खिलाफ संदेश दिया है।  

मुझे बाल विवाह मंजूर नहीं: बालिका वधू सोनिया 

डाॅ.कृति दीदी की मदद से मैंने बाल विवाह निरस्त का वाद दायर किया है। अब मुझे जल्दी ही बाल विवाह से मुक्ति मिलने की उम्मीद बंधी है। मैं आगे अपना भविष्य संवार सकूंगी। 
सोनिया के बाल विवाह निरस्त के लिए पारिवारिक न्यायालय में वाद पेश किया गया है। अब बालिका वधु को बाल विवाह से जल्दी ही मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। साथ ही बालिका वधु के बेहतर पुनर्वास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com