
17 RAS अफसरों का तबादला, 2 APO
एक RAS अफसर को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
जयपुर। चुनाव से पहले राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। गुरुवार देर शाम राजस्थान सरकार ने सरकार 17 RAS अधिकारियों के तबादले किए जिसमें 2 ras नवीन यादव, आलोक संगवा को एपीओ किया गया है। साथ ही RAS अफसर दिनेश कुमार शर्मा को सरकार ने अतिरिक्त कार्य भार सौंपा है।
यह भी पढ़ें:मैं पीएम मोदी से बड़ा फकीर…!
गौरतलब है कि चुनाव से पहले सरकार इस प्रयास में लगी है कि जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत दे सके और जनप्रतिनिधियों के सिफारिश वाले अधिकारी उनके जिलों में या संबंधित विभागों में लगाए जा सके ताकि लोगों में और जनप्रतिनिधियों में सामंजस्य बना रहे।