गंगास्नान से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

गंगास्नान से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

चालक को नींद की झपकी आने के बाद असंतुलित होकर गाड़ी टकराई पेड़े से

 

पीलीभीत। गुरुवार सुबह 4बजे पीलीभीत में गंगास्नान कर वापस अपने घर लौटर रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा एस गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही गा़ड़ी में सवार 10लोगों की मौत हो गई वहीं हादसे में 7अन्य गंभीर घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकार सूत्रों के अनुसार गजरौली थाना इलाके में हुई घटना में चालक को दोषी माना जा रहा है। घायलों में दो लोगों की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बरेली के सरकारी अस्पताल में रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गंगास्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी तेज स्पीड में पेड़ से टकरा गई। बुधवार शाम पांच बजे हरिद्वार से रवाना हुए थे गुरुवार सुबह 4 बजे आसाम हाईवे पर गजरौला के निकट गाड़ी चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ बताया जा रहा है।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। जिला पुलिस अधिकारी पुलकित खरे और एसपी दिनेश कुमार पी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायल लोगों को मृतकों के शवों को एंबुलैंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com