सिक्किम में बादल फटा, सेना के 23 जवान बहे…!

सिक्किम में बादल फटा, सेना के 23 जवान बहे…!

तीस्ता नदी का अचानक बढ़ा 15-20 फीट जलस्तर (Cloud burst)

सेना के 23 जवान और 41 वाहन लापता (Cloud burst)

 

गंगटोक। (Cloud burst) मंगलवार रात्र सिक्किम में बादल फटने से अचानक हड़कंप मच गया। सिक्किम की तीस्ता नदी में बादल फटने के चलते बाढ़ आ गई और अचानक आई इस बाढ़ में सेना के 23 जवान और सेना के 41 वाहन भी लापता हो गए।

यह भी पढ़ें: जयपुर में सर्व समाज का बाजार बंद क्यों…?

डिफेंस से आया बयान

सिकिक्म में बादल फटने से बाढ़ प्रभावित इलाके

अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा में सेना का बड़ा नुकसान हुआ है।  (Cloud burst) डिफेंस के PRO ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी बाढ़ आ गई।

नदी किनारे लगे सेना के कैंप को बड़ा नुकसान हुआ है। गुवाहाटी में डिफेंस के PRO ने बताया कि पानी बढ़ने के कारण चुंगथांग बांध से पानी छोड़ना पड़ा। इससे निचले इलाके भी डूबने लगे हैं।

घरों में नदी का पानी भर चुका है। नदी के आसपास बसे इलाकों से लोग खुद को और परिवार को बचाने के लिए दूर दराज के इलाकों में चले गए हें। 

 

बादल फटने के बाद नदी में बाढ़

तिनके की तरह बह गया सब कुछ

 तीस्ता नदी में आई बाढ़ के पानी और मलबे के सामने जो भी आया या तो साथ में बह गया या बाढ़ के साथ बहकर आए मलबे में दफन हो गया।

(Cloud burst) से नदी का जलस्तर एकाएक 15-20 फीट तक बढ़ गया और नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया। लोग इस आपदा से बचने के लिए घर छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर चले गए।

यह भी पढ़ें: जयपुर और दिल्ली में भूकंप के तेज झटके

सेना का चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

डिफेंस इस @natural disaster को लेकर तुरंत अलर्ट मोड पर आई और सेना ने रेस्क्यू, लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। (Cloud burst) इधर जानकार सूत्रों की मानें तो अभी तक जानमाल का कितना नुकसान हुआ है इसका खुलासा नहीं हो पाया है

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com