राज्य में गठित होंगी 2728 पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायट
जयपुर, 22 जून। पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि राज्य में 2 हजार 728 राजस्थान पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किया जाना है, जिसमें अब तक 352 के बीआरएन नम्बर जारी हो चुके हैं। उन्हाेंने मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अतिरिक्त निदेशक एवं संयुक्त निदेशकों की बैठक में आगामी सप्ताह तक यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शासन सचिव डॉ. मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई बजट घोषणा के अनुरूप पशु चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए राज्य के प्रत्येक पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किया जाना है। सहकारिता विभाग नेे अधिसूचना जारी कर राजकीय पशु चिकित्सालयों में सोसायटी के गठन के लिए पंजीयन शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया है।
