राजस्थान में धीमी पड़ी मॉनसून की गति

जयपुर। बारिश से अछूते राजस्‍थान के हिस्‍सों, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश,  हरियाणा,  चण्‍डीगढ़,  दिल्‍ली और पंजाब के शेष भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने की गति धीमी होगी, क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय स्‍थि‍तियां अनुकूल नहीं हैं। मौसम विभाग की ओर से रविवार को इसके पूर्वानुमान जारी किए। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में बारिश होने के लिए भी स्थिति‍यां अनुकूल नहीं हैं।

यहां मूसलाधार बारिश

दक्षिण पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और आस-पास के भागों पर बने निम्‍न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश स्‍थानों पर बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इन भागों में 24 घंटों के बा‍द बारिश की गतिविधयां काफी कम हो जाएंगी।

पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय

मध्‍य क्षोभमण्‍डल (ट्रोपोस्‍फीयर) पर बना पश्चिमी विक्षोभ भी कुछ हिस्सों पर सक्रिय रहेगा और उत्‍तराखण्‍ड पर पूर्वी दिशा से हवाएं चलेंगी जिससे राज्‍यों में अगले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के साथ-साथ कुछ स्‍थानों पर बादलों के बीच मध्‍यम से भारी गर्जना होने और कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की आशंका है। इन गतिविधियों के कारण बाहर काम करने वालों और मवेशियों के लिए जान का खतरा हो सकता है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com