
मैं पीएम मोदी से बड़ा फकीर…!
ढाई लाख का चश्मा पहने वाला फकीर…!
भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा सबके सामने
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बिरला सभागार में प्रदेश के नए 19 जिलों और तीन संभागों का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर नव गठित जिला मुख्यालयों पर हवन और पूजन के बाद जिलों में प्रशासनिक कार्यों की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री ने नए जिलों के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान में चल रही राजनीति पर अपनी बात रखी।
सीएम गहलोत ने राजस्थान में हो रही घटना-दुर्घटनाओं और अपराधों पर भाजपा की ओर से गहलात सरकार पर किए जा रहे प्रहारों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का चाल-चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ रहा है। गौरतलब है कि भाजपा इन जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सरकार को घेरने के हर संभव हथकंडे अपना रही है।
यह भी पढ़ें:ERCP पर सीएम गहलोत का आभार क्यों?
वो विश्वगुरु मैं जनसेवक, मेरा उनसे कहां मुकाबला
पीएम मोदी की राजस्थान में जनसभाओं में राजस्थान सरकार और गहलोत पर मोदी की बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया में लोग बातें बना रहे हैं। मोदी वर्सेज गहलोत की बातें हो रही हैं। मेरा प्रधानमंत्री मोदीजी से कोई मुकाबला नहीं है वो केंद्र की राजनीति कर रहे हैं मैं राजस्थान की जनता की सेवा कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी विश्वगुरु हैं मैं तो केवल राजस्थान की जनता का सेवक हूं। मेरी उनके साथ तुलना ठीक नहीं है। मोदीजी एक तरफ मुझे अपना मित्र बताते और दूसरी ओर अपनी सभाओं में अपने ही मित्र की बुराइयां कर रहे हैं। मित्र को भला बुरा कह रहे हैं। एक तरफ मित्र बताते हैं दूसरी तरफ जनता के सामने मेरी बुराई करते हैं जनता तो समझती है बड़ी गहरी दोस्ती है दोनों की। ऐसा कौनसा मित्र करता है भला। मोदीजी प्रदेश में भ्रष्टाचार की बातें करते हैं लेकिन जब उनसे कोई सवाल पूछता है तो जवाब देते नहीं बनता। मैंने अपने जीवन में एक प्लाट तक नहीं खरीदा, एक ग्राम सोना या फिर एक फ्लैट तक नहीं खरीदा और वो मुझसे बड़े फकीर कैसे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें :सीकर के कोचिंग संस्थानों पर IT-ED की बड़ी छापेमारी…!
10लाख का सूट, 2.50लाख का चश्मा है मोदी का
खुद को मोदी जी फकीर कहते हैं बोलते हैं एक झोला है बस वो उठाकर चल पड़ता हूं। जब मोदीजी पहली बार पीएम बने तो लंदन से 10 लाख रुपए का सूट बनकर आया, मोदीजी का चश्मा ढाई लाख रुपए का है और वो खुद को फकीर कहते हैं। राहुल गांधी सवाल उठाने पर पीएम को सूरत में अपना 10 लाख रुपए का सूट बेचना पड़ा। मोदी जी एक बार जो ड्रेस पहन लेते हैं उसे दोबारा नहीं पहनते और दिन में जाने कितनी बार वो ड्रेस बदलते हैं। मैं एक ही ड्रेस को कई बार पहनता हूं, अब मैं फकीर नहीं तो क्या हूं।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी का व्यवहार प्रधानमंत्री जैसा बिल्कुल नहीं है। वो हमारे पीएम हैं, हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन उनका रवैया हिंदुओं और भाजपा के प्रधानमंत्री जैसा जबकि वो देश के प्रधानमंत्री हैं।
यह भी पढ़ें:अंगदान महाअभियान की शुरूआत-मुख्यमंत्री
मीडिया से कहा मजाक नहीं समझें मेरी बातों को
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजनीति में मैं हर एक शब्द बहुत सोच समझकर कहता हूं। गहलोत ने कहा कि मैं खुद सीएम की कुर्सी छोड़ना चाहता हूं लेकिन कुर्सी मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है। इतनी बड़ी बात कहने की किसमें हिम्मत है कि मैंने आलाकमान पर सब छोड़ दिया है जो उनका फैसला होगा मुझे हर तरह से मान्य होगा। मेरी बातों को मीडिया मजाक में नहीं ले, मेरा राजनीति से जुड़ा हर एक शब्द मैं पूरी तरह सोच समझकर बोलता हूं।
गहलोत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की बीकानेर और सीकर की सभाओं का जिक्र किया। सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए उनकी सरकार को अस्थिर करने के प्रयास की बात भी कही। गहलोत ने कहा देश इन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। इनके जुमले जुमले ही रह जाएंगे।