बुजुर्गों को मिले घर में पूरा सम्मान: खाचरियावास

बुजुर्गों को मिले घर में पूरा सम्मान: खाचरियावास

बुजुर्ग महिला से बात करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करना बच्चों की कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी- खाचरियावास

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनसेवक आपके द्वार अभियान के तहत आज मंगलवार को जयपुर में वार्ड नंबर 52 में महेंद्र नगर, राजीव नगर का दौरा कर लोगों की समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समस्या निवारण का आदेश दिया। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने मंत्री खाचरियावास से मिलकर अपने बेटे और बहू द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार की शिकायत और कहा कि उसका बेटा और बहू उसे घर में नहीं रखते। इस पर खाचरियावास ने इस पर वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि इनके बच्चे को समझाओ नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। जो बेटा अपनी मां का सगा नहीं है वह किसी का भी सगा नहीं हो सकता, ऐसे लोगों के खिलाफ कानून में प्रावधान है। पुलिस की जिम्मेदारी बनती है ऐसे लोगों को पहले समझाएं इसके बाद सख्त कार्यवाही कर बुजुर्गों की मदद करें। खाचरियावास ने कहा कि राज्यों के कानूनों के अनुसार बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करना बच्चों की कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी है। जो ऐसा नहीं करते ऐसे लोगों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com