
तमिलनाडु में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
तमिलनाडु में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी में चेन्नई में गुरुवार को बहुत भारी बारिश हुई, जिससे सड़कें पर पानी भर गया और बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन देर रात में सड़कों पर नजर आए साथ ही उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
गुरुवार दोपहर से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी चेन्नई में कई जगह बाढ़ के हालात बन गए थे। बारिश से जलभराव के कारण चेन्नई में तीन सब-वे बंद कर दिए गए थे। जगह-जगह जाम के हालात और बारिश के पानी में डूबे वाहनों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।