
केरल में प्रार्थना सभा में 3 धमाके, 1 की मौत 40 घायल
एक के बाद एक 3धमाकों में 1 महिला की मौत, 40 से अधिक लोग घायल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम विजयन से ली घटना की जानकारी
एर्नाकुलम। केरल के एर्नाकुलम में आज ईसाइयों की प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक तीन धमाकों से पूरा शहर दहल उठा। धमाका इतना प्रभावी था कि धमाके में 1 आदमी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं करीब 40 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
फिलहाल धमाके के पीछे क्या कारण रहा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। मौके पर मौजूद फर्नांडिस ने के अनुसार जहां धमाके हुए वह एक कन्वेंशन सेंटर था और वहां ईसाइयों की धर्म सभा चल रही थी। एक अन्य प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि कंवेशन सेंटर के बीच में धमाका हुआ और अचानक वहां धुएं का गुबार छा गया
जानकार सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार धमाके को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन से मामले की पूरी जानकारी ली। घटना की जांच के लिए दिल्ली से एनएसजी की NBDS टीम भी केरल जाएगी। NIA की 4 सदस्यीय टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। कोच्चि ब्रांच ऑफिस से रवाना हुई एनआईए टीम के साथ में स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर धमाके के कारणों की जांच करेगी।
मुख्यमंत्री पी विजयन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हम घटना की जांच करवा रहे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियों के तमाम आलाधिकारियों का मौके पर तत्काल पहुंचने के आदेश दे दिए हैं।
आपको बता दें कि कंवेंशन सेंटर में चल रहे तीन दिवसीय आयोजन का आज आखिरी दिन था जब एर्नाकुलम कंवेंशन सेंटर में धमाका हुआ तब वहां करीब 150 से 200 लोग मौजूद थे। एक पुलिस अफसर के अनुसार पहला धमाका सुबह करीब 9 बजे हुआ था।
