आईएनएस तबर स्वीडन के पोर्ट स्टॉकहोम पहुंचा

नई दिल्ली। आईएनएस तबर वर्तमान में जारी विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में 30 जुलाई 2021 को पोर्ट स्टॉकहोम पंहुचा। लगभग दो दशकों में स्टॉकहोम में भारतीय नौसेना के जहाज की यह पहली यात्रा है। इस पोत का स्वागत स्वीडन में रॉयल स्वीडिश नेवी के उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल पेडर ओहल्सन और भारतीय  डिफेन्स ऐटशे (डीए) ग्रुप कैप्टन पंकज मित्तल ने किया। इसके बाद, रॉयल स्वीडिश नौसेना के उप प्रमुख ने जहाज का दौरा किया और फिर पोत पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। भारतीय नौसैनिक पोत पर भ्रमण के दौरान उन्हें जहाज की प्रमुख विषेशताओं और कार्यविधियों के बारे में बताया गया। गर्मजोशी भरे स्वागत के दौरान उन्होंने कहा कि, तबर की स्टॉकहोम यात्रा भारतीय नौसेना और रॉयल स्वीडिश नौसेना के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करेगी। कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) कैप्टन महेश मंगीपुडी ने यात्रा पूरी होने पर उन्हें जहाज का राजचिन्ह भेंट किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com