अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘विशेष कैंसिलेशन’
भारतीय डाक
जयपुर। भारतीय डाक 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2021 को भारतीय योग दिवस के महत्व को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक ‘विशेष कैंसिलेशन’ आयोजित करेगा।
ये कार्यक्रम –
दिल्ली में स्थित सभी डाक कार्यालय 17 जून 2021 से बुक और डिलीवर की जा रहीं डाक पर “योग के साथ रहें, घर पर रहें” का संदेश दे रहे हैं। डाक घरों में आने वालों के बीच योग के प्रचार के लिए दिल्ली के 60 बड़े डाक घरों में एक वीडियो प्रदर्शित किया जा रहा है। दिल्ली डाक सर्किल के विभिन्न प्रशासनिक/ परिचालन कार्यालयों पर 21 जून 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आईडीवाई पर योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दिल्ली सर्किल के मुख्य डाक प्रबंधक द्वारा नई दिल्ली जीपीओ (गोलडाकखाना) से एक विशेष कवर जारी किया जाएगा।
लोकप्रिय विषय रहा-
योग और आईडीवाई वर्षों से डाक टिकट संग्रह के लिए लोकप्रिय विषय रहा है। 2015 में, डाक विभाग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो स्मारक डाक टिकट और एक लघु पत्रक लेकर आया था। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार पर स्मारक डाक टिकटों का एक सेट जारी किया था। वर्ष 2017 में, यूएन पोस्टल एडमिनिस्ट्रेशन (यूएनपीए) ने न्यूयॉर्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 योग आसनों का प्रदर्शन करने वाली टिकटों का एक सेट जारी किया था।
