
भारत-पाक युद्ध में शौर्य प्रदर्शित करने वाले सैनानी-परिजन सम्मानित
डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया भ्रमित करने वाला नेता
जयपुर। बांग्लादेश आजादी युद्ध में भारतीय सेना की अभूतपूर्व ऐेतिहासिक जीत की 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों को वर्षभर समारोहपूर्वक आयोजित करने व देश की आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के उद्देश्य से गठित समारोह समिति की प्रथम बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में भारत-पाकिस्तान में युद्ध में शौर्य प्रदर्शित करने वाले सैनानियों तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य अथिति के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव तथा अखिल भारतीय स्तर पर गठित समारोह समिति के राष्ट्रीय प्रभारी कैप्टन प्रवीण डावर शामिल ने बैठक की। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि देश की आन-बान-शान के लिये कार्य करने वाले तथा देश की आजादी को अक्षुण रखने वाले वीर सैनिक एवं परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद होशियार सिंह जी के सुपुत्र विजय सिंह आज इस समारोह में उपस्थित हैं जिन्हें सम्मानित कर गौरव का अनुभव हो रहा है।
बांग्लादेश आजादी युद्ध 1971 के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश समिति ने परमवीर चक्र विजेता शहीद कर्नल होशियार सिंह के सुपुत्र विजय सिंह, वीर चक्र विजेता शहीद हवलदार गंगाधर की पुत्री सजना, सेना मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर भगवान सिंह, कर्नल आर. के. बिजारणिया, कर्नल श्रीनिवास रेपसवाल, सेना मेडल विजेता कैप्टन सुखदेव सिंह, कैप्टन हरी सिंह, कैप्टन उयाकत अली, कैप्टन लियाकत अली खान, कैप्टन हाजी खान, ओनोरेरी कैप्टन अलादीन खान, ओनोरेरी कैप्टन अमरदीन सिंह, रिसालदार मेजर यासीन खान, सूबेदार भरतसिंह, रिसालदार गुलजार अहमद, सूबेदार इकबाल खान, डीएफआर युसुफ अली खान, एलडी खान मोहम्मद, नायक मकसूद खान, हवलदार रघुवीर सिंह को सम्मानित किया।
इस मौके पर डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल भ्रमित करने का कार्य करते हैं तथा युवाओं, किसान एवं महिलाओं को सब्जबाग दिखाकर एवं झूठे वादे कर सत्ता पर काबिज हुए हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार देने, कालाधन समाप्त करने, आतंकवाद खत्म करने का वादा कर मोदी जी ने चुनाव जीता, किन्तु सच्चाई यह है कि इनमें से एक भी वादा पूर्ण करने में मोदी सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि 70 साल का हिसाब मांगने वाले मोदी अपने शासन के 7 वर्षों का हिसाब जनता के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर रहे
अंत में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव तथा अखिल भारतीय स्तर पर गठित समारोह समिति के राष्ट्रीय प्रभारी कैप्टन प्रवीण डावर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक के साथ ही पूर्व सैनिकों तथा शहीद सैनिकों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।