
निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को कोर्ट से मिली जमानत
निलंबित पार्षद पारस जैन, अजय चौहान और शंकर शर्मा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार करने से जुड़े प्रकरण में निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को कोर्ट से जमानत मिल गई है। जज अमित शर्मा ने सौम्या को 25-25 हजार की जमानत और 50 हजार के मुचलके पर रिहा किया। वहीं, ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर के साथ निलंबित हुए अन्य तीन भाजपा पार्षदों को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है।
दरअसल पुलिस के नोटिस की पालना में सौम्या आज कोर्ट में हाजिर हुई थी। परिवादी की ओर से एडवोकेट एके जैन ने सौम्या गुर्जर की जमानत का विरोध किया। इस प्रकरण में आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने 4 जून को मुकदमा दर्ज कराया था।