जाहोता बना प्रदेश का पहला ‘‘ओडीएफ प्लस’’ ग्राम
- भारत सरकार की टीम ने निरीक्षण के बाद दी सहमति

जयपुर, 1 जुलाई। पंचायत समिति जालसू में स्थित ग्राम जाहोता को राजस्थान का पहला ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित कर दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत केन्द्र सरकार की टीम ने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी पूजा पार्थ एवं अन्य अधिकारियों के साथ गुरूवार को ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन कार्याें एवं ग्राम पंचायत की स्वच्छता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ग्राम को ओडीएफ प्लस घोषित किए जाने की सहमति प्रकट की।
इसके बाद ग्राम पंचायत जाहोता द्वारा सभी अधिकारियों के समक्ष ग्राम पंचायत को ODF+ घोषित किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। भारत सरकार के निदेशक स्वच्छ भारत मिशन डॉ0 अनुपमा, सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन श्री आशीष साधु ने ग्राम पंचायत जाहोता का भ्रमण किया। टीम ने ग्राम पंचायत जाहोता का सघन भ्रमण कर ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के कार्याें एवं ग्राम पंचायत की स्वच्छता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, एवं अपनी ओर से ग्राम पंचायत जाहोता को ODF+ बताया।