कोविड वैक्सीनेशन के सभी मापदंडों में राजस्थान अव्वल

जयपुर, 24 जून। कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत निर्धारित सभी मापदंडों में राजस्थान बहतर प्रदर्शन कर देश के अग्रणी राज्यों में है। वैक्सीन का वेस्टेज भी न्यूनतम है। प्रदेश में प्रतिदिन 15 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है।
केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गोबा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने यह जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा, शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया तथा शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने भाग लिया।
आर्य ने बताया कि सम्भावित तीसरी लहर के मध्यनजर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होंनेे बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन 15 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने की क्षमता उपलब्ध है लेकिन वर्तमान में वैक्सीन की आपूर्ति के आधार पर प्रतिदिन लगभग सवा तीन लाख व्यक्तियों को ही वैक्सीन डोज लगाई जा रही हैं।
वर्तमान प्रावधानों के अनुसार केंद्रीय आपदा प्रबंधन कोष के तहत उपलब्ध राशि में से कोविड-19 के लिये निर्धारित 50 प्रतिशत राशि का ही व्यय किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुये केंद्रीय आपदा प्रबंधन कोष में कोविड-19 के लिये निर्धारित 50 प्रतिशत राशि की सीमा को बढ़ाकर 80 प्रतिशत करने की मांग की। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस कोष में 1900 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई थी। जबकि इस वर्ष 1500 करोड़ रुपए की राशि ही उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने इस वर्ष की राशि को भी गत वर्ष के बराबर करने की मांग की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com